सेसई के मंदिर में हुई डकैती के मामले में सोमवार को एसपी के 11 हजार की घोषणा करने के बाद अब जैन समाज ने भी 25 हजार की इनाम राशि मूर्ति बदमाशों को पकड़ने में अहम सुराग देने वालों के नाम घोषित कर दी है।
सेसई अतिशय क्षेत्र ट्रस्ट कमेटी के महामंत्री देवेंद्र चौधरी और कोषाध्यक्ष राजाराम जैन गंज वालों ने बताया कि राशि की कोई बात नहीं है। पैसा तो हाथ का मैल है आता जाता रहता है। आस्था से बड़ा पैसा नहीं, मूर्तियों को मंदिर से ले जाना लुटेरों का बेहद पीड़ादायक कार्य है। इससे समाज का प्रत्येक व्यक्ति आहत है। हमारी पुलिस से गुजारिश है कि वह जल्द लुटेरों तक पहुंचे और हमारे आराध्य देव की मूर्ति हमें वापस लाकर दे। मंदिर में जहां मूर्तियों के बिन सूनापन हैं,वहीं हमारे दिलों में भी अजीब सा सूनापन है और यही तभी खत्म होगा जब जिनालय में पुन: वही भगवान विराजेंगे। एक दिन पहले ही सोमवार को एस पी विवेक अग्रवाल ने 10 हजार का इनाम लुटेरों का सुराग देने वालों के नाम पर घोषित किया था और अब 25 हजार की राशि घोषित होने के बाद अब तक 36 हजार रुपए की इनाम राशि घोषित हो चुकी है।
सेसई में मूर्तियों की लूट के विरोध में जैन समाज के लोग ज्ञापन देते हुए।
Comentarios