4 Digambar Diksha at Hiran Magri Sector - Udaipur
- Jain News Views
- Aug 16, 2019
- 1 min read
Updated: Aug 21, 2019
उदयपुर - राजस्थान
आदिनाथ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 अगस्त को आचार्य वैराग्यनंदी व आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में हिरन मगरी सेक्टर 11 स्थित संभवनाथ कॉम्पलेक्स भव्य जेनेश्वरी दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 4 दीक्षार्थियों ने दीक्षा ग्रहण की।
अध्यक्ष अशोक शाह एवं मंत्री मदन देवडा ने बताया कि बह्मचारी रोहित भैया, यश्रीकारनंदी ने ने दिगम्बर मुनि की दीक्षा धारण तथा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बह्मचारी केसरियाजी के सूरजमल क्षुल्लक दीक्षा सहित 4 ने दीक्षा ग्रहण की। इस अवसर पर दीक्षार्थियों के परिजन औरंगाबाद, इटावा ,केसरियाजी, बांसवाडा, डूंगरपुर सहित अनेक स्थानों से हजारों की संख्या में धर्मावलम्बी मौजूद थे। समारोह में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा सहित अनेक अतिथि मौजूद थे।
मदन देवडा ने बताया कि इससे पूर्व प्रातः 6.30 बजे आदिनाथ भवन से आचार्य संघ व भव्य शोभायात्र के साथ दीक्षार्थियों को दीक्षा स्थल संभवनाथ कॉम्पलेक्स के लिए विहार हुआ। जहां प्रातः 7.30 बजे से दीक्षा विधि प्रारंभ हुई। साढे 9 बजे झंडारोहण व राष्ट्रगान हुआ।
इस अवसर पर भगवान श्रेयांशनाथ का मोक्ष कल्याणक, आचार्य श्री के मंगल प्रवचन, बोलियां कार्यक्रम के साथ दोपहर 2 बजे दीक्षा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रारम्भ में सभी दीक्षार्थियों का कैशलोचन हुआ। कैश लोच के समय आचार्यश्री के जयकारों से पाण्डाल गूंज उठा।
Comentarios